कांग्रेस के कद्दावर नेता गोपाल कृष्ण (राजू) शर्मा,कमल पटेल ने थामा अपने समर्थको के साथ भाजपा का दामन
धार के कुक्षी में कांग्रेस और हनी बघेल को जोर का झटका
100 वाहनों के काफिले के साथ पहुँचे भाजपा में शामिल होने
कुक्षी। लोकसभा चुनावों के बीच शनिवार को कांग्रेस को धार जिले की कुक्षी विधानसभा में जोर का झटका जोर से लगा है उसके मजबूत गढ़ डही क्षेत्र के कद्दावर नेता ओर विधायक प्रतिनिधि पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बडवान्या के राजू शर्मा ओर कमल पटेल कोई 800 ग्रामीणों अपने समर्थकों के साथ प्रदेश के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष भाजपा में शामिल हो गये है।राजू शर्मा ओर कमल पटेल के भाजपा में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस का कुक्षी विधानसभा में वोटो का मजबूत किला गिने जाने वाला गढ़ लोकसभा में ढह जाएगा।ज्ञात हो राजू शर्मा कुक्षी विधानसभा मे स्व जमुनादेवी से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ वर्तमान तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री हनी बघेल के इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में झंडा बरदार रहे है और डही क्षेत्र में राजू शर्मा की गाँव-गाँव के फलियों फलियों में पकड़ है इसलिए आज उनके साथ अनेक बड़े आदिवासी नेतागण भी भाजपा में चले गये।
राजू शर्मा के साथ ही डही क्षेत्र के कोई 800 कांग्रेस के जमिनी कार्यकर्ताओ ने भी कांग्रेस और हनी बघेल को बाय बाय कहते हुए भाजपा में प्रवेश ले लिया है इसी के चलते लोकसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस तोड़ू दस्ते के प्रमुख कैलाश विजयवर्गीय ने धार लोकसभा में भी कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए जिले में विधानसभाओं के साथ लोकसभा चुनावों में भी सबसे ज्यादा लीड दिलाने वाली कुक्षी विधानसभा के साथ कुक्षी विधायक हनी बघेल जो दिग्विजय सिंह समर्थक है को बड़ा झटका दिया है।
गोपालकृष्ण राजु शर्मा के साथ सैकड़ो कांग्रेसियों ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाष विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, सांसद प्रत्याषी सावित्री ठाकुर, गजेन्द्रसिंह राजुखेड़ी,सभा के प्रभारी राजेश अगाल,बनेसिंह जवरा की उपस्थिति में कुक्षी में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने उन्होनें और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया। इससे पूर्व शनिवार को सुबह श्री शर्मा ने कांग्रेस से अपनी प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के धारित समस्त पदों से इस्तीफा कांग्रेस जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक को भेजा था। उल्लेखनीय है कि इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेता राजु शर्मा वर्तमान में कांग्रेस में किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत डही में विधायक प्रतिनिधि का दायित्व संभाल रहे थे।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजु शर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वे सन् 1994 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे, तब से लेकर आज तक उन्होनें कांग्रेस पार्टी में अनेक जिम्मेदारियों को ईमानदारीपूर्वक निभाया है, इस दौरान वे ब्लाॅक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। कई चुनाव जिसमें पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव शामिल है, उसमें उन्होनें क्षेत्र में महती भुमिका निभाकर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलवाने का काम किया है, यहां तक की पार्टी की ओर से दिये गये प्रत्येक आदेष का बगैर किसी पद या ओहदे की लालसा किये उन्होनें एक सिपाही के तरीके से पालन किया, परन्तु विगत दिनों अयोध्या में हुए प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का जिस प्रकार से अघोषित रूप से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बहिष्कार किया, उससे वे काफी दुःखी और व्यथित थे, साथ ही उन्होनें बताया कि कुछ समय से कुक्षी विधानसभा में कांग्रेसी पार्टी चाटुकारों का अड्डा मात्र बनकर रह गई है, यहां आम कांग्रेसी कार्यकर्ता की कोई हैसियत नही रह गई है, पार्टी के बड़े नेता माने जाने वाले कुछ जयचन्द आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में उपेक्षित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। इन्हीं तमाम बातों से आहत होकर उन्होनें आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।
शर्मा ने यह भी बताया कि क्षेत्र में उनके समर्थकों की संख्या 20 से 25 हजार है, फिलहाल लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर इस कार्यक्रम में सिर्फ महत्वपूर्ण समर्थकों के साथ उन्होनें भाजपा की सदस्यता ली है, परन्तु अन्य समर्थकांे को जल्द ही गांव गांव जाकर भाजपा की सदस्यता दिलवाये जाने के काम को अंजाम दिया जाएगा। कुछ बड़े कांग्रेसी और भी अभी बाकी है, जो आगामी 4-8 दिनों में भाजपा में शामिल होंगे।
शर्मा के भाजपा में शामिल होने पर क्षेत्रीय भाजपा नेता प्रदेष मंत्री जयदीप पटेल ने कहा कि आज पार्टी में शामिल हुए राजु शर्मा जी क्षेत्र के काफी वरिष्ठ नेता है, क्षेत्रभर की जनता में उनका महत्वपूर्ण प्रभाव है, हम लम्बे समय से पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर पार्टी से जुड़ने का आग्रह कर रहे थे, जिसे उन्होने आज स्वीकार कर हमें उपकृत किया है, निष्चित रूप से उनके भाजपा में शामिल से भाजपा के वोट बैंक में क्षेत्र में वृद्धि होगी।
गजेंद्र सिंह,जयदीप लेने गये थे,100 वाहनों के ख़फ़ीले के साथ सभा स्थल आये राजू-कमल
कांग्रेस छोड़ चुके राजू शर्मा और कमल पटेल को लेने पूर्व सांसद भाजपा नेता गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ओर जयदीप पटेल उन्हें लेने गये थे तो दोनो ही नेता राजू शर्मा और कमल पटेल लगभग 100 वाहनों के काफिले के साथ कृषि उपज मंडी सभा स्थल पहुँचे ओर वही भाजपा की सदस्यता ली।नगर में इतने बड़े वाहनों के काफिले की चर्चा रही कि धार जिले में पहली बार इस तरह भारी भीड़ ओर वाहनों के काफिले से कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में शामिल हुए।
जयदीप पटेल का कद फिर बढ़ा
प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल का कद एक बार फिर बढ़ गया हे उनके नेतृत्व में डही,निसरपुर ओर कूक्षी क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांग्रेसजन कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए है।
विजयवर्गीय, दत्तीगाव ओर सावित्री के समक्ष ली सदस्यता
इस अवसर पर बंटी शर्मा ने सभी अतिथियों को भगुआ कलर की जैकेट पहनाई तो राजू शर्मा,कमल पटेल,हीरा मण्डलोई सहित अनेक ने भाजपा की सदस्यता ली।