Breaking News

जन समस्या निराकरण के लिए मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने बनाया हेल्पलाइन नंबर

जन समस्या निराकरण के लिए मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने बनाया हेल्पलाइन नंबर

उमरबन ब्लॉक के 125 गांवों के लोग 24 घंटे में कभी भी बता सकते है अपनी बात

उमरबन की 125 ग्राम पंचायतों की आम जनता अब अपनी समस्याओं को विधायक क हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से पह चा सकेगी। इससे विधायक तक बात पहुंचाना आसान हो गया है। बुधवार को जयस राष्ट्रीय सरंक्षक व मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने सात दिन 24 घंटे वाले हेल्पलाइन

समस्या का होगा तुरंत निदान

डॉ अलावा ने बताया कि जनता कॉल कर हेल्पलाइन नंबर पर समस्या मुझ तक पहुंचा सकते हैं।

बुधवार को जयस राष्ट्रीय सरंक्षक व मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने सात दिन 24 घंटे वाले हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ किया। डॉ अलावा ने कहा कि नगर के मेला मैदान स्थित कार्यालय पर यह सुविधा मौजूद रहेगी। साथ ही नागररिक कार्यालय पर जाकर भी अपनी जनहित की समस्या बता व लिखवा सकते है । डॉ अलावा ने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान 24 घंटे में सौ फीसद होगा। समस्या का निदान तुरंत होगा। डॉ अलावा ने कहा कि यह प्रक्रिया प्रदेश कार्यालय भोपाल में बैठे संबंधित कार्यकर्ता देखी जाएगी। अगर क्षेत्रीय अधिकारी ध्यान नहीं जा रहे है । देते है तो संबंधित विभाग के मंत्री को पत्र के माध्यम से भेजी जाएगी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश सोंलकी ने कहा कि नगर के 15 वार्डों की किसी भी प्रकार की समस्या जो हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आती है। उस समस्या को संबंधित अधिकारी से निराकरण कराया जाएगा। यह भी दर्ज होगा कि कौन से अधिकारी कितने समय के पश्चात समस्या को हल करते हैं। की सुविधा जनता को दी है

जयस तहसील अध्यक्ष सुनील इस्के ने कहा कि मनावर उमरबन विधानसभा के हर क्षेत्र में जनहित के काम प्राथमिकता के साथ करवाए।

विधायक के निज सहायक दीपचंद धनगर ने बताया कि क्षेत्र व मनावर के नागरिक सड़क, बिजली, पानी, राशन, थाने में सुनवाई न होने के अलावा भ्रष्टाचार व अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत हेल्पलाईन नंबर 6265759597 पर या हमारे प्रतिनिधियों को कर सकते है। धार जिले में पहली बार किसी कांग्रेस विधायक ने इस तरह सुविधा जनता को दी है।

 

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …