Breaking News

खोड़ाना नागदेवता मंदिर के पंडा ने की भविष्यवाणी प्रदेश का राजा बदलेगा

खोड़ाना नागदेवता मंदिर के पंडा ने की भविष्यवाणी

प्रदेश का राजा बदलेगा

लहसुन के भाव तेज रहेंगे, बारिश व फसलें अच्छी होंगी 

ज्येष्ठ माह के अंतिम सप्ताह और आषाढ़ के पहले सप्ताह में भारी डुमड़ा होगा लेकिन फसल नहीं बोना। पहली बोवनी आधा आषाढ़ महीने की बीज से दशमी तिथि तक व दूसरी बोवनी सावन माह की एकम से दशम तिथि तक होगी। आंधी तूफान खूब चलेंगे, जनधन की हानि होगी। वैशाख, आषाढ़, भादवा महीने में आंधी चलेगी। वर्षा अच्छी होगी और कुआं, तालाब, बावड़ी भर जाएंगे। यह भविष्यवाणी दलौदा तहसील के खोड़ाना गांव के नाग देवता के पंडा माधुलाल धनगर ने की। प्रत्येक चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि को आगामी वर्ष की नाग देवता के पंडे द्वारा भविष्यवाणी की जाती है। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण भविष्यवाणी सुनने आते हैं। इसी भविष्यवाणी के अनुसार फसल बोवनी करते हैं। इन्होंने बताया कि बरसात की सभी सोयाबीन,

काली चीज पर भार रहेगा

पंडा धनगर ने आगामी चुनाव पर भविष्यवाणी करते हुए बताया राजा बदलेगा। लालच देंगे, खूब कोशिश करेंगे, फिर भी राजा बदलेगा।

गेहूं- मैथी के भाव तेज रहेंगे। अलसी, सोयाबीन के भाव में तेजी मंदी ऐसी ही रहेगी। काली चीज पर भार रहेगा। अफीम की फसल अच्छी होगी, लाल फसल अच्छी होगी। बीमारियां चलेंगी, खेड़ा देवता का पूजन एवं खेड़ापति हनुमानजी का हवन-पूजन करने से शांति रहेगी। इस वर्ष गर्मी ज्यादा रहेगी। ज्येष्ठ माह में हैजा चलेगा।

मक्का, कपास सहित सभी फसलें अच्छी होंगी। गेहूं, चना व अलसी भी अच्छी होगी। दो बार पाला गिरेगा एवं ओलावृष्टि भी होगी। सात मावठे होंगे, दो में ज्यादा पानी गिरेगा। भाव में तेजी मंदी चलेगी। लहसुन के भाव तेज रहेंगे। प्याज के भी भाव अच्छे रहेंगे।

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …