Breaking News

अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान,पान मसाला के विज्ञापन से तोड़ लिया नाता।मप्र भाजपा मंत्री जयदीप पटेल ने आभार व्यक्त किया।

अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर किया बड़ा ऐलान,पान मसाला के विज्ञापन से तोड़ लिया नाता।

मप्र भाजपा मंत्री जयदीप पटेल ने आभार व्यक्त किया।

दो दिन पूर्व मप्र इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने फेसबुक और व्हाटसप ओर ट्विटर के माध्यम से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी से लेख के माध्यम से आग्रह किया था कि “रणवीर चाहे कुछ भी करे पर आप तो अनुभवी हो आप तो हानिकारक गुटखे ओर पान मसाले का प्रचार ना करे। कल अमिताभ जी का जन्मदिन भी था ओर अमिताभ जी ने यह घोषणा  की मैं कभी गुटका पानमसाले का प्रचार और विज्ञापन नही करुगा ओर अनुबंध भी निरस्त कर फीस वापिस लोटा दी।
इस जनहितैषी निर्णय का स्वागत मप्र भाजपा प्रदेश मंत्री व डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल, डही मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल, महामंत्री शैलेन्द्र सोनी, सबलसिंह अलावा, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मालवीया युवा नेता अनिल सिसोदिया व कार्यकर्ताओं ने महानायक अमिताभ जी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

 

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …