Breaking News

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सुन्द्रेल में मुक्तिधाम निर्माण के लिए ग्राम पंचायत सुन्द्रेल सचिव को ज्ञापन दिया।

G9News Network

ग्राम सुन्द्रेल से सावन पाटीदार…


श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सुन्द्रेल में मुक्तिधाम निर्माण के लिए ग्राम पंचायत सुन्द्रेल सचिव धर्मेंद्र नरगावे को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम में मुक्तिधाम नही होने से ग्रामीणों को 8 किलोमीटर दूर खलघाट नर्मदा नदी के किनारे जाना पड़ता है। इसके लिए ग्रामीणों को निजी परिवहन के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियो की बार बार मांग होने से मुक्तिधाम का निर्माण बहुत ही आवश्यक हो गया है। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा भी प्रदेश की हर एक ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम निर्माण करने की योजना पूरे प्रदेश में पूर्ण रूप ले चुकी है। लेकिन बहुत ही आश्चर्य की बात है कि राष्ट्रीय अवार्ड ले चुकी ग्राम पंचायत सुन्द्रेल में मुक्तिधाम नही है।
ज्ञापन का वाचन :- मीडिया प्रभारी कमलेशसिंह पटेल ने किया एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ग्राम सुन्द्रेल के अध्यक्ष बबनसिंह , कोषाध्यक्ष जयदीप मंडलोई, सचिव प्रदीप चौहान,राहुल पटेल,जयपाल चौहान,सचिन राजपूत,बबलू पटेल,वीरेंद्र मंडलोई सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

G9News Network

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …