G9News Network
तीन दरिंदो ने 15 वर्षीय बालिका के साथ किया गैंग रेप
झिरन्या-समीप ग्राम मारुगढ़ में कल रात के एक बजे खेत मे रखवाली करते किसान के घर मे तीन लोगों ने घुसकर एक नाबालिक लड़की को घर से उठा लिया विरोध करने पर उसके भाई बिसन को तीनों लोगों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया और उसकी छोटी बहन को उठाकर ले गए उक्त घटना की जानकारी उसके भाई ने खेत मालिक को फोन करके दी साथ ही झिरन्या के समीप उसके गांव बामनपुरी से उसके भाइयों को बुलाया और अपनी बहन को खोजने निकले जो कि रात के 3 बजे उन्हें आईटीआई कालेज के समीप मिली जहां लड़की के भाइयों ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन आरोपी मोटर सायकिल छोड़कर मक्के खेत मे रात का फायदा उठाकर भाग गए। इस घटना की सूचना खेत मालिक ने 100 डायल के माध्यम से पुलिस को सूचना रात 1:42 मिनट पर दी जब जाकर पुलिस मोके पर पहुंची।
आज घटना स्थल का एसपी एवं एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा जल्द फरार तीनो आरोपियों को पकड़ने की बात।
एस.पी. शैलेंद्रसिंह चौहान खरगोन
बलात्कार की घटना सज्ञान में आई है मोके पर जाकर विवेचना की गई है, घटना में लिप्त तीनो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
G9News Network
✒️संजय मालवीया