G9News Network
किल कोरोना अभियान की रैली निकाल कर जागरूक किया।
पिपलझोपा मे “किल कोरोना अभियान” चलाया गया जिसमें कोरोना की जांच थरमल आक्सी प्लस मिटर से जाचं की गई। जिसमें उपस्थित डा. अनुसुयारानी,inm एस.एल.पाटील, mps भगवती नारवे एवं आशा कार्यकर्ता एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।किल कोरोना अभियान मे मुँह पर मास्क, 2गज की दुरी, बार बार साबुन से हाथ धोने ओर दुकान पर आये ग्रामीणों को सेनिटाजयर हाथों पर लगाने की सलाह दी गई। पिपलझोपा ग्राम में रैली निकाल कर कोरोना महामारी की जानकारी व बचाव के विषय में बताया गया।
G9News Network
भगवानपुुुरा,पपपिपलझोपा से संजय मालवीया की रिपोर्ट✍️