Breaking News

जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल ने करवाया प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को गृह प्रवेश

G9News Network

सपना हुआ साकार जनता को मिला प्रधानमंत्री का उपहार।

जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल ने करवाया गृह प्रवेश।

डही

ग्राम पंचायत पड़ियाल में प्रधानमंत्री आवास योजान्तर्गत पड़ियाल में बने प्रधानमंत्री आवास का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यकम आयोजन किया गया। जिसमे डही जनपद अध्यक्ष श्री जयदीप पटेल शामिल होकर ग्राम के हितग्राही कुसुम पति राजू अलावा,भागवंती बाई पति वाल्या अलावा के बने आवास पर पहुंच कर परिवारों के साथ गृह प्रवेश कार्यकम आयोजन कर उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के जनपद सदस्य श्री चतर सिंह अलावा सामाजिक कार्यकर्ता श्री शैलेन्द्र सिंह अलावा, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन साकोरे, आगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यकम के पश्चात पंचायत भवन में टीवी पर माननीय प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव कार्यक्रम देखा गया।

G9News Network

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …