Breaking News

मनीष भार्गव डही बने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अभियान प्रचार प्रसार के धार जिला महामंत्री।

मनीष भार्गव बने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अभियान प्रचार प्रसार के धार जिला महामंत्री।

G9News Nwtwork डही

भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना अभियान के जिला अध्यक्ष गोपाल जी सोलंकी द्वारा जिला कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें दही मंडल से वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष दही मनीष जी भार्गव को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अभियान का धार जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। श्री भार्गव के जिला महामंत्री बनने पर भाजपा मंडल डही के कार्यकर्ताओ द्वारा मनीष जी भार्गव का स्वागत किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश बघेल, नपं अध्यक्ष कैलाश कन्नौज, उपाध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी, पार्षद शैलेंद्र सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सबलसिंह अलावा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शाहरुख बलोच, पार्षद संतोष सोलंकी वरिष्ठ नेता मोहनसिंहजी ठाकुर, मंसूर सिद्दीकी, सौरभ भावसार, फकीरा मकरानी, पूनमसिंह डोडवा,आशिक मकरानी, उमेश मालवीय, बाबू शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

G9News Network

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …