डही नगर में दुर्गेश कुमरावत धरमपुरी निवासी द्वारा संचालित न्यू मैक्स एकेडमी स्कूल अचानक से बंद कर दी गयी।स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ओर उनके पालकगणो को भी एक दिन पहले जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग के नियमों की भी परवाह नहीं। मनमर्जी से स्कूल चालू बंद।
विद्यालय को अगर बन्द करना था तो पहले से ही सबको सूचित क्यो नही किया गया? यह विचारणीय है। स्कूल प्रशासन ने यह जानकारी पहले ही क्यों नही दी।स्कूल बंद करने का कारण भी स्पष्ट नही बताया गया है।बाकी फीस के लिए बच्चों की मार्कशीट व स्थानांतरण प्रमाण पत्र रोक दिया गया है।जबकि शासन के निर्देश हैं कि किन्ही भी कारणों से छात्रों के टी.सी.अंकसूची या अन्य दस्तावेज स्कूल प्रशासन नही रोक सकता है।मैक्स एकेडमी स्कूल प्रशासन सरकारी नियमों को धता बताते हुये अपनी मनमानी कर स्टूडेंट्स के भविष्य को अंधकारमय करने की कोशिश कर रहा है।
न्यू मैक्स अकेडमी पहले भी विवादों में रही हैं।छात्रों को पहले भी प्रताड़ित करने के मामलें में स्कूल का नाम सामने आया था। एक पालक श्री रवि जामुने द्वारा भी बच्चों को प्रताड़ित करने के मामलें में स्कूल प्रशासन की शिकायत कलेक्टर महोदय व जिला शिक्षा अधिकारी को कर चुके हैं।
मैक्स एकेडमी के नाम से मान्यता भी रद्द हो गई तो स्कूल डायरेक्टर दुर्गेश कुमरावत द्वारा न्यू मैक्स एकेडमी के नाम से दूसरी मान्यता लाकर स्कूल संचालित किया जा रहा था उसे भी अकस्मात बन्द कर दिया। मैक्स एकेडमी में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।
टी.सी.और अंकसूची न देकर स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है।शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे स्कूलों पर नकेल कसने की आवश्यकता है।
बी.आर.सी. मनोज दुबे से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु किन्ही कार्य से बाहर होने से एवं दो दिन की छुट्टियों के कारण सोमवार को ही बात हो पाएगी।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र पाटीदार से संपर्क नहीं हो पाया क्योंकि उनका मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बता रहा हैं।
Check Also
इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया
🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …