डही विकासखंड के ग्राम धरमराय में आज भगोरिया हाट की धूम रही। पारम्परिक वेशभूषा में युवक एवं युवतियां खूब आनंद लेते नजर आये। आस पास के गावो से अनेक लोगो ने भगोरिया का आनंद लिया। कोई गुलाल उड़ा रहा तो कोई प्रेमिका को ठंडा पीला रहा था। भगोरिया हैट के दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को रिझाने के लिए उसे पान खिलाता है,झूले में झुलाता है,ठंडा पिलाता है। ाकि वो उसे पसंद करे। कई प्रकार के सामानों की दुकाने सजी रहती है।
Check Also
इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया
🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …