Breaking News

बेखौफ अवैध शराब का धंधा,आबकारी विभाग नींद में…

 डही   – क्षैत्र में शराब का अवैध धंधा जोरशोर चल रहा है। शराब ठेकेदार के गुर्गो द्वारा खुलेआम अवैध शराब बैची जा रही है। क्षैत्र के किसान फसल बर्बादी पर खून के आंसू है और शराब माफिया अवैध शराब के गोरखधंधे से लाखो रूपये की फसल काट रहे है। आबकारी विभाग के अधिकारी चिरनिद्रा में सोये है या फिर शराब ठेकेदार के द्वारा अच्छी सेवा कर दी जा रही है। सुबह से शाम तक ठेकेदार के गोडाऊन से अवैध शराब दुपहिया व् चार पहिया वाहन में भर कर डही के आसपास के गावों में सप्लाई करने को निकल जाते है। ठेकेदार के गुर्गो को न तो पुलिस प्रशासन का और न ही आबकारी विभाग का डर है क्योकि शायद ठेकेदार का आपसी तालमेल अच्छा है। पुरे क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की सप्लाई करना शायद बिना लेनदेन के संभव दिखाई नहीं पड़ती है। अवैध शराब ग्रामीण युवाओं का जीवन बर्बाद कर रही है। युवा नशे के आदि होते जा रहे है। अवैध शराब के गोरख धंधे के कारन क्षैत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है। आबकारी विभाग को जागने की जरुरत है और शख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है अन्यथा अवैध शराब के ठेकेदार व् शराब माफियाओ द्वारा क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से शराब बैची जा रही है। अवैध शराब को सप्लाई करने वाले वाहनों से भी क्षैत्र में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ये भी विचारणीय है।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …