Breaking News

शराब ठेकेदार व आबकारी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। हथियारबंद लोग और आबकारी के अफसर ले रहे तलाशी

शराब ठेकेदार व आबकारी विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।हथियारबंद लोग और आबकारी के अफसर ले रहे तलाशी

प्रदर्शनकारियों ने विधायक स्तंभ चौराहे पर धरना दिया 

कुक्षी में आदिवासी समाज के लोगों ने आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार की कार्रवाई के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन किया। डही और कुक्षी क्षेत्र में नए शराब ठेकेदार के हथियारबंद लोग और आबकारी विभाग की टीम 3-4 दिन से आदिवासियों के घरों में घुसकर शराब की तलाशी ले रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने विधायक स्तंभ चौराहे पर धरना दिया

उन्होंने आरोप लगाया कि 20-25 वाहनों के काफिले के साथ आने वाली टीम आदिवासियों पर झूठे मामले दर्ज कर रही है। आदिवासी समाज में शादी-विवाह के दौरान शराब पीने-पिलाने की परंपरा है। इसी कारण कुछ घरों में थोड़ी मात्रा में शराब मिलती है। शराब सर्चिग के नाम पर आदिवासियों के घरों में घुसकर उन्हें प्रताड़ित करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश कन्नौज,भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल और महेंद्र कन्नौज ने इस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों ने आबकारी आयुक्त का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नए शराब ठेकेदार का लाइसेंस रद्द करने और दोषी आबकारी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई है। भाजपा नेताओं ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है। विरोध प्रदर्शन में क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए।

Check Also

मध्य प्रदेश के केवल 10 जिलों में शराब दुकानों का नवीनीकरण। लाटरी से उठी शराब दुकानें बाकी दुकानों के लिए ई_टेंडरिंग शुरु

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश के केवल 10 जिलों में शराब दुकानों का नवीनीकरण। …