Breaking News

डही जनपद पंचायत में आनंद संस्थान द्वारा विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

आनंद संस्थान द्वारा विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

तनाव मुक्त व सकारात्मक सोच का अधिकारीयों कर्मचारियों ने लिया आनंद।

धार जिले के विकासखंड डही में राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश भोपाल अंतर्गत आनंद विभाग इकाई धार द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर तनाव मुक्त व सकारात्मक सोच की पहल की जा रही है। इसके तहत कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वहन के लिए विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को डही में किया है। आनंद गतिविधि खुले स्थल पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा करवाई गई, जिसका आनंद सभी प्रतिभागियों ने लिया और स्वयं को थिरकने से नहीं रोक सके।

कार्यशाला की शुरुआत जनपद पंचायत डही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। राज्य स्तर से कार्यशाला में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स केबी मंशारे एवं नारायण फरकले द्वारा अल्पविराम सत्र की शुरुआत जीवन का लेखा-जोखा के साथ की गई। इस दौरान स्व आनंद अनुभूति के लिए 8 मिनट की फिल्म गुब्बारे दिखाई गई। इसके बाद 5 मिनट का मौन करवा कर प्रतिभागियों से उनके अनुभव शेयर करवाए गए।

हम सभी कमजोर रिश्तों के कारण जानें 

इस पर स्वास्थ्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं उद्यानिकी विभाग से जयंती सोलंकी, मंजू गहलोत, कमला वास्केल, छतर सिंह ससत्या, मोनिका सोलंकी, अनीता भावसार, राधेश्याम, राधे निर्मल, राकेश डावर, बबली जमरा, आनंद मुवेल आदि ने अपने अनुभव बताए। आनंद गतिविधि खुले स्थल पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा करवाई गई। जिसका आनंद सभी प्रतिभागियों ने लिया। इसके बाद रिश्तों पर सत्र लिया गया। भोजन हमारे श्रीमुख तक पहुंचने में सभी के योगदान की चर्चा करते हुए सभी मनुष्यों एवं प्रकृति के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से योगदान एवं महत्व तथा उनसे रिश्ते आदि पर चर्चा करते हुए प्रकृति के साथ रिश्ते पर भी मास्टर ट्रेनर द्वारा चर्चा की गई। मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले द्वारा कमजोर एवं मजबूत रिश्तों पर प्रतिभागियों से सूची बनाने के लिए कहा गया ताकि हम सभी कमजोर रिश्तों के कारण जान सकें। किसी के साथ मजबूत रिश्ते क्यों बने, इसकी अनुभूति भी अल्पविराम के माध्यम से समझ सकें।

प्रमाण पत्र वितरित किए: स्वार्थ-निस्वार्थ भाव को स्वयं के भीतर समय निकालकर झांकने से ही पता चल सकता है। इसकी अनुभूति भी समस्त प्रतिभागियों को अल्पविराम के माध्यम से उसका महत्व बताकर एवं अनुभूत कराकर समझाया गया। अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्विवेदी द्वारा सभी उपस्थितों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन जिला समन्वयक आनंद विभाग जिला धार दिनेश कश्यप ने किया। गजेंद्र सिंह सोलंकी लेखाधिकारी जनपद पंचायत डही ने आभार माना।

Check Also

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है

🔊 Listen to this आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला …