Breaking News

निसरपुर में लोकायुक्त की कारवाई,आईसीडीएस परियोजना प्रभारी ट्रैप हुई

निसरपुर में लोकायुक्त की कारवाई

आईसीडीएस परियोजना प्रभारी ट्रैप हुई

निसरपुर,धार– महानिदेशक लोकायुक्त श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही

श्रीमती पुष्पा बेनल पति स्व. श्री सखाराम बेनल ,पर्यवेक्षक (अतिरिक्त प्रभारी परियोजना अधिकारी) महिला एवं बाल विकास विभाग बाग जिला धार निवासी-कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के पीछे, कुक्षी-बडवानी रोड, निसरपुर जिला धार।

सुशीला पति श्री गंगाराम बघेल ग्राम भमोरी में राधाकृष्ण स्व-सहायता समहू की अध्यक्ष होकर उसका संचालन करीब छः साल से कर रही है।। राधाकृष्ण स्व-सहायता समहू आंगनवाडी के बच्चों के लिये मध्यान्ह भोजन बनाने एवं वितरीत करने का काम करता है, जिसके लिये शासन द्वारा स्व-सहायता समूह को हर महीने 9,000/- रू. मध्यान्ह भोजन के लिये निर्धारित की गई है। स्व-सहायता समूह को हर महीने मिलने वाली राशि को महिला एवं बाल विकास विभाग बाग द्वारा समूह के खाते में डाली जाती है। आरोपिया द्वारा आवेदिका के समूह के मार्च अप्रेल 2025 की राशि डालने एवं माह मई की राशि डलवाने के एवज में आवेदिका से 6,000/- रू. रिश्वत की मांग की गई।

जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 03.06.25 को ट्रेपदल का गठन किया गया और आरोपिया पुष्पा बेनल को आवेदिका से 4,000/- रू० रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया।

आरोपिया के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ट्रैपदल- कार्यवाहक उपुअ श्री आनंद चौहान, आरक्षक श्री विजय कुमार, आरक्षक श्री अनिल परमार, आरक्षक श्री चेतन सिंह परिहार, आरक्षक कमलेश तिवारी, महिला आरक्षक श्रीमती सोनम चतुर्वेदी एवं चालक श्री शेरसिंह ठाकुर।

Check Also

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड डही जिला धार द्वारा शासकीय उत्कृष्ट कन्या मा. वि. डही में आदि गुरु शंकराचार्य की जन्मजयंती व्याख्यानमाला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

🔊 Listen to this आदि गुरु शंकराचार्य की जन्मजयंती एकात्म पर्व के रूप में मनाई  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *