Breaking News

मुख्यमंत्री गौशाला पर प्रभारी संयुक्त संचालक पशुपालक के परिवार का कब्जा

मुख्यमंत्री गौशाला पर संयुक्त संचालक पशुपालक के परिवार का कब्जा

धार – मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रामीण किसानों के लिए गोवंश का पालन पोषण करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता देते हुए गौशालाए खोली किंतु कहीं जगहों पर शासन के नियमों को दरकिनार कर अधिकारी ही मलाई खा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।मुख्यमंत्री गौशाला धोबडिया /काबरवा (जिला धार )मध्य प्रदेश पर प्रभारी संयुक्त संचालक पशुपालन ने कब्जा कर रखा है। परिवार का व्यक्ति वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी होने का प्रभाव दिखाकर गौशाला जो शासकीय है को अपनी निजी बपौती बना ली गई है। बताया जाता है कि प्रभारी संयुक्त संचालक पशुपालन अधिकारी ने षडयंत्र पूर्वक इस गौशाला को चालू करवाया है। वर्षों से संचालित इस गौशाला की समिति में अपने परिजनों को ही सदस्य बनाया गया है। तथाकथित अध्यक्ष जो भोपाल निवासी इन्हीं की परिवार की होकर साल में एक बार ही शासन द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि निकालने आती है, पद का दुरुपयोग कर लाखों रूपों की बंदर बाट की जा रही है। गौशाला में परिजनों के ही पशुओं को ही रखा जाता है,गांव के लोगों को इसका कोई फायदा नहीं देकर परिवार व स्वयं का हित साध रहे हैं प्रभारी संयुक्त संचालक पशुपालन अधिकारी,इस गौशाला के संबंध में समस्त प्रकार की जानकारी जिला कार्यालय धार से सूचना के अधिकार के तहत चाही गई है किंतु कहीं माह बीत जाने के बाद भी संपूर्ण जानकारियां प्रदान नहीं की जा रही है और आजकल कर टालमटोल कर रहे हैं जो कि संदेह पैदा कर रहा है। जानकारी तो यह भी निकल कर आ रही है कि विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई है वह परिजनों के पशुओं को दिखाकर लाखों रुपए का अनुदान प्रति वर्ष निकालकर राशि डकार रहे हैं

स्थानीय ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए इस मामले की संपूर्ण जांच माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान मोहन यादव जी एवं पशुपालन मंत्री से कराने की मांग की है।

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …