पुलिया निर्माण नही होने से ग्रामीण जनता परेशान
मामला डही विकासखंड की ग्राम पंचायत ठेंगचा भुरकुआ का
पूरे मध्य प्रदेश में विकास की बात हो रही है और कई क्षेत्रों में हो भी रहा है पर धार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कही नजर नहीं आ रहा है।
हम बात कर रहे हैं धार जिले के अंतिम छोर पर स्थित आदिवासी बाहुल्य विकासखंड डही की। आदिवासी अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को के बुरे हाल है। जहां सड़के बनी हुई हैं वे भी जर्जर हो चुकी है और बहुत सी ऐसी पंचायतें भी है जहा सड़कों पुलियों की जरूरत है किंतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।
डही नगर से चार पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ठेंगचा से ग्राम पंचायत अत्तरसुम्मा पहुंच मार्ग जो आसपास के छः गांवों को जोड़ता है। उसकी हालत खस्ता है ना पक्की सड़क हैं और ना ही नालों पर पुलिया निर्माण किया गया है। ग्रामीणों ने सिंघम टाईम्स संवाददाता को बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों को अवगत करा दिया है पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रहीं। हमे आने जानें में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। अगर ज्यादा बारिश हो तो पुलिया नहीं होने से हमारे खेतों में जाना भी बंद हो जाता हैं। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच , सचिव सभी को बता दिया है पर कोई समाधान नहीं हुआ है। जबकि नाले के उस पार आंगनवाड़ी केन्द्र हैं जिसमें छोटे छोटे बच्चे नाला पार कर जाते हैं। पुलिया नहीं होने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती हैं उसका ज़िम्मेदार कौन होगा। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण हो जाय तो आवागमन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
अब बात करें विभागीय अधिकारियों की तो वे तो गहरी नींद सो रहे उन्हें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ही जगा सकते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कि जल्दी से जल्दी पुलिया निर्माण किया जाए।
इनका कहना
आने जानें में बहुत परेशानी है कई बार विधायक, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ग्राम के लोगों ने बताया है पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
आयुष बामनिया, यूवा ग्रामवासी