Breaking News

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत कार्यकर्ताओ की जीत है , यह जीत त्याग तपस्या ओर कार्यकर्ताओ की मेहनत की जीत है – सुरेन्द्रसिंह बघेल

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत कार्यकर्ताओ की जीत है , यह जीत त्याग तपस्या ओर कार्यकर्ताओ की मेहनत की जीत है – सुरेन्द्रसिंह बघेल

कुक्षी। कर्नाटक में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने को लेकर कुक्षी विधायक सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल ने कर्नाटक की जनता का आभार माना और कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत कार्यकर्ताओ के विश्वास,त्याग और तपस्या के साथ कार्यकर्ताओ को कड़ी मेहनत का परिणाम है जो आज वहा कांग्रेस पूर्ण बहुमत से आई है।

इसी दृढ़ संकल्प के साथ हमे आगे भी ओर कड़ी मेहनत करना हे व मप्र में भी कांग्रेस को जितना है , जनता के विश्वास पर खरा उतरना है । कर्नाटक तो जीत लिया अब मप्र की बारी है।

Check Also

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला ट्रॉफी और पुरस्कार 

🔊 Listen to this डही क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला …