Breaking News

बीएमओ विजय अहरवाल के पिता शिक्षक धनसिंह अहरवाल की पेड़ से गिरने से मौत।

बीएमओ विजय अहरवाल के पिता शिक्षक धनसिंह अहरवाल की पेड़ से गिरने से मौत।

डही क्षेत्र के ग्राम करजवानी निवासी व सरकारी प्राथमिक विद्यालय नाहरखेड़ी करजवानी में पदस्थ सहायक शिक्षक धनसिंह अहरवाल की बुधवार शाम को पेड़ से गिरने से मौत हो गई। वे खेती कार्य भी करते थे । इसी वजह से वे पेड़ पर चढ़े हुए थे ।

संतुलन बिगडने से वे पेड़ से खेत की पत्थर की मूंडेर पर जा गिरे । जिससे उनकी मौत हो गई। वे डही बीएमओ डॉ. विजय अहरवाल के पिता थे । धनसिंह अहरवाल के निधन पर शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया। गुरुवार को उनके गृह ग्राम करजवानी में अंतिम संस्कार किया गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर श्रध्दांजलि दी। उनके निधन से गांव में शोक छा गया। वे सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहते थे ।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …