कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने किया अनुभाग कुक्षी का दौरा।
पानी की टँकी के निर्माण कार्यो में देरी करने पर ठेकेदारों को लगाई फटकार।
पटवारी के ग्राम में उपस्थिति के दिन और समय तय करने और उसे ग्राम पंचायत में प्रदर्शित करने के कलेक्टर डॉ जैन के निर्देश।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन आज कुक्षी एसडीएम नवजीवन पवार के साथ अनुभाग क्षेत्र कुक्षी के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम रामपुरा में नल जल योजना अंतर्गत कार्यों का अवलोकन किया। नल जल योजना कार्य में विलंब होने से ठेकेदार को फटकार लगाते हुए समय सीमा में कार्य करने एवं करवाने के लिए मौके पर उपस्थित एसडीओ पीएचई को निर्देशित किया। उन्होंने प्राथमिक शाला बिचलापुरा रामपुरा का निरीक्षण किया गया उन्हें यहां कोई बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। कक्षा पहली का एक छात्र अभिषेक पिता बबलू अस्वस्थ हालत में किसी बीमारी से ग्रस्त पाया गया, जिसे मौके पर उपस्थित जिला चिकित्सालय अधिकारी खंड चिकित्सा अधिकारी को तत्काल आरबीएस टीम की सूची में नाम होने संबंधी निर्देश दिए तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुप्रिया बिसेन को शिक्षकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बिचला पुरा में ही एक बालक पीयूष पिता पप्पू दोनों पैर से विकलांग पाया गया, जिसके इलाज के लिए जिला चिकित्सक तथा खंड चिकित्सा अधिकारी को एमवाय अस्पताल इंदौर में इलाज हेतु तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बिजला पूरा में नल जल योजना के घर घर कनेक्शनों को अवलोकन करते हुए ग्रामीणों से समस्याएं पूछते हुए एसडीओपी को प्रदाय किया जा रहा पानी का सैंपल लेते हुए गुणवत्ता पूर्वक जल वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड विलम्ब से बनने और शत प्रतिशत पूर्णता नहीं होने पर खंड चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ जैन को ग्रामीणों ने किसान सम्मान निधि नहीं मिलने पर पटवारी की शिकायत की गई, जिस पर उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ जैन ने कुक्षी के उत्कृष्ट बालक छात्रावास एवं सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने वहां चल रहे रिपेयरिंग कार्य को देख इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक कैलाश बघेल तथा शिवकरण राठौड़ के कार्यों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए तीन दिवस में कार्यपद्धती सुधारने के निर्देश दिए और मौके पर मौजूद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पटवारी के ग्राम में उपस्थिति के दिन और समय तय करने और उसे ग्रामपंचयत में प्रदर्शित करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। इसके पश्चात कलेक्टर डॉ जैन ने ग्राम लोहारी में बने आरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मिशन सेहत के तहत रिनोवेट किए गए डिलेवरी पॉइंट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम टाण्डा में पानी की टँकी के अधूरे व कार्य की धीमी रफ्तार पर ठेकेदार गिरधर परमार पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही कहा कि कार्य को जल्द पूर्ण करे। इसके पश्चात उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय टाण्डा का अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से उन्हें शासन की योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली।
इसके पश्चात वे ग्राम चाकल्या में पहुँचे। यहां उन्हें बताया गया कि इस ग्राम के अधिकांश लोग रसोइये का कार्य करते है। कलेक्टर डॉ जैन ने यहां मौजूद ग्रामीणों से कहा कि 8 वीं पास व 45 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में लाभान्वित हो सकते है। उन्होंने मोके पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पात्र हितग्राहियों का चयन कर कार्य को प्राथमिकता देवे। कलेक्टर ने यहां ग्रामीणों से शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य सेवा, तालाब की मांग, पानी, विद्यालय आदि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे शा. बालक उत्कृष्ट सीनियर छात्रावास डही पहुँचे। यहां उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही बच्चो मिलने वाले भोजन व पानी के बारे में भी जानकारी ली और उपस्थित बच्चो से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा वार्डन इगर सिंह खरते और बीईओ सतीश पाटीदार द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर एससीएन जारी करने के निर्देश दिए।