Breaking News

शराब माफिया को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार। अवैध शराब के केस में गुजरात पुलिस को तीन और आरोपियों की तलाश।

शराब माफिया को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार। अवैध शराब के केस में गुजरात पुलिस को तीन और आरोपियों की तलाश।

झाबुआ जिले में अवैध शराब का परिवहन कर धीरे धीरे जिले व आसपास के जिलों की शराब की दूकानों पर पार्टनरशिप व कब्जा कर क्षेत्र का शराब किंग कहलाने वाले अलकेश को गुरुवार के दिन गुजरात की स्पेशल पुलिस विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

सूत्रों के अनुसार अलकेश शराब का अवैध परिवहन रात के अंधेरे में करता था। अनेक बार अवैध शराब के केस में नामजद रिपोर्ट भी की गई परंतु पैसे के दम पर हर बार दोनों राज्यों की पुलिस प्रशासन,आबकारी को ठेंगा दिखा कर छूट जाया करता था। पर इस बार विजिलेंस ने बड़ी ही चतुराई से इस अवैध शराब के कारोबारी को दाहोद में गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार गुजरात में अवैध शराब भेजने पर पुलिस ने केस दर्ज किया था और उसके बाद से ही पुलिस झाबुआ जिले में लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन हर बार आरोपियों को सूचना मिल जाती थी। जब भी गुजरात पुलिस झबूआ जिले के थाना क्षेत्र में आमद देती,सूचना मिलते ही आरोपी जिले से फरार हो जाते या अपने बील में छुप जाया करते थे।

फिर गुजरात पुलिस ने ऐसा खेल खेला कि लोकल पुलिस व आबकारी विभाग के होश उड़ा दिए। गुजरात पुलिस ने घेराबंदी कर कल्याणपुरा से मदरानी ग्रुप के ठेकेदार को धर दबोचा। झाबुआ जिले के आबकारी विभाग और पुलिस को तो अगले दिन पता चला कि गुजरात पुलिस एक आरोपी को पकड़ ले गई।

हालांकि गुजरात पुलिस की नजर में तीन ओर आरोपियों की तस्वीर है जिनको भी जल्दी ही अपने शिकंजे में ले लेगी। गुजरात पुलिस अवैध शराब का परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी मुकेश,गोविंद ओर महेश को भी गिरफ्तार करने की तैयारी में है।

बहरहाल भागने के भाग्य में पकड़ना ही लिखा होता है। शराब माफिया सेठ ने हर बार महामाया का महाजाल बिछा कर खुद को बचाये रखा लेकिन इस बार गुजरात पुलिस के चक्रव्यूह से नहीं बच पाया और क्षेत्र व झाबुआ जिले का शराब किंग माफिया शालाखों के पीछे पहुंच गया।

Check Also

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली पंप कनेक्शन, खेत में पानी की समस्या होगी खत्म 

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर: सिर्फ 5 रुपए में …