Breaking News

धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त कुक्षी में बड़वानी की ओर से तूफान वाहन से अवैध परिवहन कर अलीराजपुर की ओर ले जाई जा रही बियर जप्त कर दर्ज किया गया प्रकरण।

 

धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी वृत्त कुक्षी में बड़वानी की ओर से तूफान वाहन से अवैध परिवहन कर अलीराजपुर की ओर ले जाई जा रही बियर जप्त कर दर्ज किया गया प्रकरण।

धार कलेक्टर श्री डॉ पंकज जैन के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी बल के द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर. एस. राय से सूचना प्राप्त हुई कि बड़वानी की तरफ से तूफान वाहन में शराब भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है तुरंत एक टीम ने श्री राय के नेतृत्व में खलघाट में तथा दूसरी टीम ने श्री मंडलोई के नेतृत्व में गणपुर चौराहे पर नाकाबंदी की। रात में तूफान वाहन आता दिखा जिसे रूकने की इशारा किया गया पर वाहन चालक द्वारा वाहन तेजी से आगे बढ़ा दिया गया आबकारी टीम के द्वारा वाहन का पीछा लगातार किया जाता रहा वाहन चालक द्वारा वाहन आली अराड़ा मार्ग ग्राम बलवानी में सड़क किनारे खड़ा कर वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया बाद तूफान वाहन क्रमांक MP44BC0979 से 22 पेटी माउंट 6000 बियर जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)संशोधन 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।

संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 4,00,000/-रु है। उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशांत मंडलोई,आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा आबकारी आरक्षक रतना अमलियार की टीम के द्वारा की गई।

 

Check Also

डही क्षेत्र में एफएलएन‌ (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी / आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक) मेले से बच्चों में उत्साह का रंग बिखरा 

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में एफएलएन‌ (फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी / आधारभूत साक्षरता …