Breaking News

नवागत कलेक्टर डॉ पंकज जैन पत्रकारों से हुए रूबरू। सरकार की जनहितैषी योजनाएं होगी प्राथमिकता में।

नवागत कलेक्टर डॉ पंकज जैन पत्रकारों से हुए रूबरू।

सरकार की जनहितैषी योजनाएं होगी प्राथमिकता में।

धार। जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने पदभार संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुए औऱ अपनी कार्य योजना से पत्रकारों को अवगत कराया तथा पत्रकारों के सुझाव तथा सवालों के जवाब बड़े ही संजीदगी से दिये।
जिला कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि शासन की योजनाओं को लागू करना औऱ उन योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना ही मेरी प्राथमिकता में है। तत्कालीन कलेक्टर द्वारा जिले में चलाये जा रहे विकास कार्यो की योजनाओं को आगे बढ़ाना होगा। डॉ जैन तेज तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं आम आदमी की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करते हैं। प्रचार प्रसार से दूर रहकर कार्य करने में विश्वास रखते हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिले में मजदूरों का पलायन क्यों हो रहा है, क्या कारण है? पलायन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेगे। जिला अस्पताल की समस्याओं को भी सुना तथा कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि हम 100 प्रतिशत वेक्सिनेशन के कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है जिसे तत्परता से करवाया जायेगा और पत्रकारों के द्वारा दिये गए सुझावों को ध्यान से सुना और नोट करते हुए आश्वासन दिया कि मैं अभी-अभी आया हूँ। आपके द्वारा बताई गई समस्याओं औऱ सुझावों पर विचार कर क्रियान्वयन कर निराकरण करने का प्रयास करूंगा। जिले में कार्य करने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। लोग कलेक्टर को नहीं उनके कार्य को पहचाने।
जिला कलेक्टर डॉ जैन ने बताया कि वह अकेले ही धार नगर के सभी प्रसिद्ध धार्मिक, पर्यटन स्थल धारेश्वर मंदिर, माँ गढ़ कालिका देवी मंदिर, नित्यानंद आश्रम, भोज शाला, जैन मंदिरों को देख चुके हैं। तथा रात्रि के समय जिला भोज अस्पताल का औचक निरीक्षण भी कर चुके हैं। मांडव के सौंदर्यकरण व पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाई जायेगी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका को सकारात्मक रूप से सहयोग की अपेक्षा की है। जिला प्रशासन के कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए मीडिया एक सशक्त माध्यम है। निवर्तमान कलेक्टर के विदाई समारोह की चर्चाओं को समाचार पत्रों में पढ़ा और कहा कि धार जिले में तत्कालीन कलेक्टर आलोक कुमार सिंह का अल्प कार्यकाल सवा साल ही रहा किन्तु धार के विभिन्न संगठनों द्वारा विदाई समारोह के माध्यम से सम्मान दिया जा रहा है। सम्मान व सहयोग की भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। आगे कहा कि जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की है और सभी के सुझावों पर चर्चा कर जिले में विकास के कार्यो को गतिशील बनाया जायेगा।
जिला कलेक्टर डॉ जैन ने स्वयं का परिचय देते हुए कहा कि मैं सम्पूर्ण प्रदेश के विभिन्न स्थानो पर एसडीएम, कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुका हूँ और इंदौर में शिक्षा ग्रहण की है। तथा मालवांचल से मैं भली भांति परिचित हूँ।

G9News Network

Check Also

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है

🔊 Listen to this आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला …