घर में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले ब्लैकर का घर तोड़ा, सरकारी जमीन पर बनाया था मकान।
डही
डही थाने के ग्राम मकड़वानी में घर में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले ब्लैकर के घर पर प्रशासन ने सोमवार को सरकारी बुलडोजर चला दिया। माफिया पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी की नीति के तहत सरकारी जमीन पर बने अवैध शराब के धंधेबाज का मकान प्रशासन ने तोड़ा। हर तरह के विवाद से निपटने के लिए कार्रवाई के दौरान पुलिस बल लगाया गया था।
डही थानांतर्गत ग्राम मकड़वानी में पुलिस और प्रशासन ने नकली शराब बनाने वाले फरार आरोपी कालु उर्फ योगेंद्र के शासकीय भूमि पर अवैध रुप से बनाए गए मकान को ध्वस्त किया। आरोपी के विरूद्ध पहले से शराब तस्करी के चार केस दर्ज है। इनमें तीन केस में आरोपी फरार चल रहा था। नकली व जहरीली शराब तथा अवैध शराब के विरूद्ध जारी मुहिम के तहत कलेक्टर धार आलोक कुमार सिंह, एसपी आदित्य प्रताप सिहं के निर्देशन में एएसपी देवेंद्र पाटीदार, एसडीएम कुक्षी नवजीवन पंवार, सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरे, एसडीओपी कुक्षी एव्ही सिंह तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मकड़वानी में नकली शराब बनाने वाले फरार आरोपी कालु उर्फ योगेंद्र के शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को ध्वस्त किया गया।
ये है मामला…
05 अगस्त 2021 को आरोपी कालु के घर से अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई थी। मौके पर तीन केनो में रेक्टीफाइड स्प्रीट, ओपी शराब जैसी १०५ लीटर सामग्री पाई गई थी। मौके से बाइक, ५० हजार रुपए नकदी व दो मोबाइल जब्त किए थे। इसके अलावा बोतले पेक करने की एक सिलिंग मशीन, होलोग्राम, ढ़ाई किलो स्टीकर बंडल देशी शराब के, एमडी व्हिसकी के १६० नग ढक्कन व अन्य सामग्री मिली थी। घर के अंदर नकली अंग्रेजी १५ लीटर शराब भी घर से बरामद की थी। जिस पर कालु उर्फ योगेंद्र के खिलाफ आबकारी एक्ट ३४-२ के तहत तीन प्रकरण निसरपुर चौकी पर व दो आबकारी वृत्त कुक्षी में दर्ज किए गए। घटना के बाद से आरोपी का्रलू फरार था।