पंचायत-ग्रामीण विकास कर्मचारियों की हड़ताल का 7 वां दिन।
हड़तालकर्मियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन।
ग्रामीण जनता हो रही है परेशान, जनपद कार्यालय में हड़ताल की वजह से नहीं हो रहे कार्य।
डही
पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही, सरकार की तरफ से अपनी मांगों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से पीड़ित हड़तालकर्मियों ने अर्धनग्न होकर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ आकर्षित करने के लिये प्रदर्शन किया। विभागीय संयुक्त मोर्चे के जिलाध्यक्ष प्रधुम्न पाटीदार ने कहा कि यदि सरकार की तरफ से जल्द ही हमारी माँगो का उचित निराकरण नहीं किया जाता है तो हम सभी अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय संयोजक दिनेश शर्मा और सह संयोजक रोशन परमार के नेतृत्व में सरकार के विरुद्ध उग्र आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर मोर्चे के ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष रमेश सिसोदिया, धुलसिंह डावर, राजू उजले, अनिल शर्मा, भागचन्द्र प्रजापति, सुंदर अलावा के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
डही बाजार का दिन होने से ग्रामीण जनता एक पंथ दो काज के हिसाब से डही आती हैं ताकि जनपद में उनके कार्य भी हो जाये किंतु हड़ताल की वजह से जनता परेशान हो रही हैं।