Breaking News

धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत्त कुक्षी में ₹ 3,73,800 की शराब तथा महिंद्रा पिकअप वाहन जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (2000) की धारा 34()1)(क),34(2)के अंतर्गत दर्ज किया गया प्रकरण।

धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत्त कुक्षी में ₹ 3,73,800 की शराब तथा महिंद्रा पिकअप वाहन जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (2000) की धारा 34()1)(क),34(2)के अंतर्गत दर्ज किया गया प्रकरण।

G9News Network
धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए बड़वानी कुक्षी मार्ग पर टोल प्लाजा पर वाहन क्रमांक MP14GB1032 को रोका गया जिससे वाहन चालक उतरकर फरार हो गया । तलाशी लेने पर 40 पेटी देशी मदिरा प्लेन तथा 80 पेटी माउंट केन बियर कुल मात्रा 1320 बल्क लीटर जप्त कर फरार आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 03 प्रकरण कायम किये गए।

संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 7,73,800 /- रु है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, आरक्षक पदमा बघेल, रतना अमलियार की टीम द्वारा की गई।

G9News Network

Check Also

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला ट्रॉफी और पुरस्कार 

🔊 Listen to this डही क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला …