देवास एस डी एम पर महिला फूड इंस्पेक्टर ने लगाये छेड़छाड़ के संगीन आरोप।कलेक्टर ने किया तबादला।
देवास मप्र : ज़िले के खातेगाँव इलाक़े में पदस्थ महिला खाद्य निरीक्षक की शिकायत पर कलेक्टर ने SDM का तबादला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला फ़ूड इंस्पेक्टर ने गुरुवार की शाम प्रेस वार्ता में है SDM संतोष तिवारी पर छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगाए थे और उन्होंने इस बारे में कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला से शिकायत भी की थी। कलेक्टर ने शिकायत के आधार पर SDM का तबादला कलेक्टर ऑफ़िस में डिप्टी कलेक्टर के रूप में कर दिया है और उनके तबादले से रिक्त स्थान पर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ को नियुक्त कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम महिला फ़ूड इंस्पेक्टर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि वे खातेगाँव में नवंबर 2020 से फूड इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।एसडीएम उनसे फ़ोन और वॉट्सऐप पर अश्लील बातें करते थे और मैसेज भेजा करते थे। उनकी इस हरकत से मैं सहम गई थी और काफ़ी विचार विमर्श के बाद मैंने अपने पति के साथ जाकर कलेक्टर से शिकायत की और उन्हें सारी रिकॉर्डिंग और मैसेज दिखाए थे।
G9News Network