कुक्षी विधायक सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र।
कुक्षी विधायक श्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र केंद्र शासन की व्यक्तिगत बीमा योजना के किर्यान्वयन के तत्काल निराकरणएवं हेतु लिखा पत्र। मध्यप्रदेश के कुक्षी विधान सभा के क्षेत्रन्तर्गरत विभिन्न बैंको द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना में बैंक कर्मचारियों द्वारा फार्म भरवा कर बहुत से खाता धारकों का पंजीयन किया गया था और स्वतः प्रीमियम कटौती के रूप में प्रतिवर्ष रुपये 330 एवं रुपये 12 क्रमशः खाता धारकों के खाते से लिये जाने हेतु इस फार्म में लिखित अधिमत लिया गया था। मेरे विधानसभा क्षेत्र में इस योजना अंतर्गत किसी भी विमित व्यक्ति को आज दिनांक तक बीमा विनियामक ओर विकास प्रधिकरण के नियमानुसार पालिसी दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। इस स्थिति में अगर किसी विमित व्यक्ति की म्रत्यु किसी अनहोनी से हो जाती है तो नामांकित व्यक्ति इस योजना का लाभ कैसे उठा सकेगा। श्री बघेल ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि आप ऐसा कोई निर्देश जारी करे जिससे कि योजना के लागू होने से आज दिनांक तक अगर कोई नामांकित हितग्राही बीमा धन के अधिकार से वंचित रह गया हो तो वह लाभहनविक हो सके साथ ही साथ कोरोना महामारी से गठित म्रत्यु के मामलों में बीमा धन का संवीतरण त्वरित कर दिया जाये।
पुष्पेंद्र मालवीया, धार मप्र
G9News Network MP