मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, कोरोना से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को मिलेंगे ₹100000
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज की गई एक बड़ी घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश में अब कोरोना से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को ₹100000 की अनुग्रह राशि मिलेगी। सरकार इससे पहले कोरोना से पीड़ित आयुष्मान कार्ड की पात्रता वालों के मुफ्त इलाज का फैसला कर चुकी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति इस दुनिया में नहीं रहा उसकी पूर्ति तो सरकार नहीं कर सकती लेकिन सरकार की कोशिश है कि हर पीड़ित परिवार को कुछ न कुछ राहत मिल पाए।
ज्ञात रहे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कोरोना वारियर्स के परिजनों को ₹5000000 देने की घोषणा कर चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक ₹5000 प्रति माह की पेंशन, मुफ्त राशन और मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा भी सरकार कर चुकी है। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि ब्लैक फंगस से पीड़ित का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
पुष्पेंद्र मालवीया, धार मप्र