Breaking News

मध्यप्रदेश की राजधानी में चिरायु अस्पताल ने कोविड मरीजों को आयुष्मान कार्ड से मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया।

मध्यप्रदेश की राजधानी में चिरायु अस्पताल ने कोविड मरीजों को आयुष्मान कार्ड से मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया। अस्पताल में भर्ती मरीज का बेटा अस्पताल के मैनेजर से आयुष्मान कार्ड से मरीज का इलाज करने की बात कह रहा है। इसमें अस्पताल का मैनेजर गौरव बजाज जवाब दे रहा है कि अस्पताल के मालिक डॉ. अजय गोयनका के अनुसार उन्होंने तय किया है कि आयुष्मान कार्ड कोविड मरीजों के इलाज के लिए मान्य नहीं होगा।

हम आयुष्मान कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही पीड़ित के कारण पूछने पर मैनेजर कहता है कि हम इसका जवाब आपको देने के लिए बाध्यकारी नहीं है। वीडियो बंद करो और बाहर जाओ। बाद में गार्ड से बाहर फेंकने के लिए कहता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के बीच का है। इसे अस्पताल में भर्ती मरीज 63 वर्षीय रुक्मिणी बलवानी के बेटे योगेश बलवानी ने बनाया है। वीडियो में जब योगेश मैनेजर गौरव से पूछते है कि सरकार की तरह से आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त इलाज देने वाली वाली सूची में चिरायु अस्पताल का नाम है तो मैनेजर गौरव उनको सुनने से इनकार करते हुए गार्ड से कहता है कि बाहर फेंको इसको।

बता दें, योगेश बलवानी की मां रुक्मिणी बलवानी का शनिवार शाम 5.30 बजे निधन हो गया। योगेश ने बताया कि उनके मां के निधन के बाद रात 10 बजे अस्पताल प्रबंधन ने उनके भाई को 3 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा, जबकि 2.5लाख रुपए पहले जमा करा लिए थे। योगेश का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले उनकी मां का शव देने से मना किया, लेकिन बहुत मिन्नतें करने और बचा पैसा देने का आश्वासन देने के बाद रविवार सुबह 11 बजे शव दे दिया।

साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि आगे की कार्रवाई अब बाकी बिल का भुगतान करने के बाद ही की जाएगी। इस मामले में अस्पताल का पक्ष लेने के लिए डॉ. अजय गोयनका और मैनेजर गौरव बजाज से बात करने के लिए उनके नंबर पर संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

डीआईजी बंगला निवासी योगेश बलवानी ने बताया कि उनकी मां रुक्मिणी बलवानी को कोरोना संक्रमित होने पर 19 अप्रैल को चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इसके बाद से अब तक अस्पताल में ढाई लाख रुपए जमा कर दिए। इस बीच 6-7 मई को शिवराज सरकार ने कोविड के मरीजों का मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड से होने की योजना का एलान किया। साथ ही सूची जारी की। इसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का नाम भी शामिल था। इसके बाद पिछले दो सप्ताह से मैं अस्पताल के अकाउंट विभाग और बिलिंग काउंटर के चक्कर लगा रहा हूं कि मेरे पास मां का आयुष्मान कार्ड है। इससे इलाज उपलब्ध करा दीजिए।

अस्पताल में जमा करने के लिए और पैसे नहीं है। इसके बावजूद मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया। इस बीच शुक्रवार रात को मैं अस्पताल गया और मैनेजर गौरव बजाज से मिलकर पूछा कि आप आयुष्मान कार्ड क्यों स्वीकार नहीं कर रहे। जबकि सरकार के आदेश है। उन्होंने कहा कि हम नहीं करेंगे। हमने गवर्नमेंट को जवाब दे दिया है। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी और मुझे धक्के देकर बाहर निकाल लिया। मेरी मां का इलाज चल रहा था मैं सिर्फ उनसे निवेदन ही करता रहा।

अस्पताल प्रंबधन ने नहीं की बात
योगेश ने बताया कि इसके बाद रात को अस्पताल के मालिक डॉ. अजय गोयनका से भी मिले। उन्होंने कहा कि तुम्हें जो करना है कर लो। सीएम, कलेक्टर जिसको शिकायत करनी है कर दो। हम आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं करेंगे। इस मामले में भास्कर संवाददाता ने डॉक्टर अजय गोयनका और मैनेजर गौरव बजाज से पक्ष जानने के लिए फोन किया, तो दोनों ने काॅल रिसीव नहीं किया।

G9NewsNetwork

Check Also

जिस तरह साइकल मिलने से उत्साहित हुए हो, उसी तरह पढ़ाई में भी उत्साह दिखाएं – मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन और अपाक्स ब्लॉक अध्यक्ष सरूपचंद मालवीया

🔊 Listen to this जिस तरह साइकल मिलने से उत्साहित हुए हो, उसी तरह पढ़ाई …