Breaking News

पटवारी 50 हज़ार रिश्वत लेते पकड़ाया।

पटवारी 50 हज़ार रिश्वत लेते पकड़ाया।

आवेदक प्रकाश पिता कचरा सिर्वी, निवासी राजोद तहसील सरदारपुर जिला धार ने दिनांक 16-03-2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर, आरोपी मो.रफीक खान उम्र 47 वर्ष पटवारी, हल्का नंबर-2, ग्राम राजोद तहसील सरदारपुर जिला धार के द्वारा आवेदक के पिता की मृत्यु होने से पिता के नाम की भूमि को आवेदक की मां एवं आवेदक सहित पांच भाइयों के नाम नामांतरण तहसीलदार से स्वीकृत करवाने एवं राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के एवज में ₹4,00,000 (चार लाख ) रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी, शिकायत की तस्दीक उपरांत ट्रेप का आयोजन किया गया।
आज ग्राम राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय में आरोपी पटवारी को आवेदक से 50,000/-रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मोंके की कार्यवाही की जा रही है।

G9News Network

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …