पहली अप्रैल से सात बैंकों के चेकबुक हो जाएंगे अमान्य, यदि आपका इनमें है खाता तो कर लें इंतजाम
नई दिल्ली, इस वर्ष पहली अप्रैल से सात बैंकों के चेकबुक अमान्य हो जाएंगे। इनमें वे बैंक शामिल हैं, जिनका किसी अन्य बैंक में विलय हो चुका है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) एलान कर चुका है कि उसमें विलय हुए ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेकबुक 31 मार्च, 2021 तक ही मान्य रहेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा का हिस्सा बन चुके देना बैंक व विजया बैंक के चेकबुक इस महीने के बाद काम नहीं करेंगे व पहली अप्रैल से इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा के चेकबुक व पासबुक ही चलेंगे।
G9News Network