Breaking News

मप्र – बड़े शराब समूहों की मोनोपाली पर एक बार फिर शिकंजा कसने की तैयारी,दस मार्च तक दो माह का विकल्प नहीं चुना तो फिर होंगे छोटे ग्रुपों में शराब ठेके।

मध्यप्रदेश : दस मार्च तक दो माह का विकल्प नहीं चुना तो फिर होंगे छोटे ग्रुपों में शराब ठेके,बड़े शराब समूहों की मोनोपाली पर एक बार फिर शिकंजा कसने की तैयारी

मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश की समस्त मदिरा दुकानें 387 समूहों में आबंटित की गई है। कोरोना के कारण दो माह का अतिरिक्त समय शराब समूहों को दिया गया था। लेकिन प्रदेश के 387 समूहों में से 41 समूहों ने इस विकल्प का लाभ नहीं लिया था। ऐसे में 346 समूहों की ठेका अवधि 31 मई तक है, जबकि 41 समूहों की ठेका अवधि 31 मार्च को खत्म हो रही है।

सरकार ने नवीन विकल्प के रूप में शेष दुकानों की अवधि में दो माह की अतिरिक्त वृद्धि का विकल्प फिर दिया है। इन 41 समूहों ने पूर्व में बढ़ी हुई अवधि का लाभ नहीं लिया था। इसमें इंदौर के दो बड़े समूह भी शामिल है जिन्होंने दो माह का विकल्प नहीं लिया था। ऐसे में अब इन समूहों जो यह विकल्प इस शर्त के साथ दिया जाएगा कि वर्ष 2019-20 की निविदा मूल्य राशि के ऊपर वित्तीय मूल्य राशि के ऊपर वित्तीय वर्ष 2020-21 में जो प्रतिशत वृद्धि दर इन समूहों द्वारा दी गई है। उस दर के अलावा 5 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि देने पर ही इसका लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण शराब दुकानें देरी से शुरू हो सकी थी। इसे देखते हुये विकल्प के तौर पर दो माह का अतिरिक्त समय सरकार ने शराब ठेकेदारों को दिया था। इस विकल्प पर प्रदेश के कटनी , मंडला, रतलाम, ग्वालियर, बुरहानपुर, बैतूल, सीहोर,सतना, छिंदवाड़ा , आगर-मालवा, देवास, भिंड, मंदसौर, हरदा, राजगढ म्, रायसेन, गुना, टीकमगढ , बालाघाट, जबलपुर और सीधी जिलों के ठेकेदारों ने सहमति दी थी। इसके तहत ऐसी दुकानों का ठेका 31 मई को खत्म होगा और कुछ का 31 मार्च को। शराब ठेकों की प्रक्रिया दो बार अलग-अलग न करना पड़े इसके लिए विभाग 31 मार्च को अवधि पूरी करने वाले अधिकांश ठेकेदारों को राजी करने में जुटा हुआ है।

G9News Network

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …