कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 12 अधिकारियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

 

 

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 12 अधिकारियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं

उल्लेखनीय है कि सी.एम. हेल्‍पलाईन अंतर्गत प्राप्‍त शिकायतों में जवाब दर्ज नहीं करने एवं शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं करने पर धार जिला अंतर्गत कुल 58 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र प्रस्‍तुत कर प्रतिउत्‍तर प्रस्‍तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें से 46 अधिकारियों द्वारा प्रतिउत्‍तर प्रस्‍तुत किया गया तथा शेष 12 अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय-सीमा में प्रतिउत्‍तर प्रस्‍तुत नहीं किये गये। प्रतिउत्‍तर प्रस्‍तुत नहीं करने वाले 12 अधिकारियों पर सी.एम. हेल्‍पलाईन पोर्टल पर प्राप्‍त शिकायतों में जवाब दर्ज नहीं करने के कारण, दण्‍ड स्‍वरूप 1 दिवस का वेतन काटे जाने के आदेश प्रदाय किये गये।
दण्डित किये गये अधिकारियों में योगेन्‍द्रसिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाग, रीना चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उमरबन, अमरजीत सिंह ठाकुर वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी, एम एस कुशवाह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डही, गणेश दास पनिका कनिष्ठ यंत्री उर्जा विभाग, गोकुलसिंह चौहान कनिष्ठ यंत्री उर्जा विभाग, ए. एस. भिड़े कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. धार, रामप्रसाद भावरे सी.एम.ओ. धरमपुरी, विनोद दोहरे कार्यपालन यंत्री RES मनावर, शचि जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंधवानी, संजय सौलंकी कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, धार व्‍ही.के. श्रीवास्‍तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुक्षी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त लीड बैंक मैनेजर श्री ओ पी आनंद को सारपूर्ण निराकरण दर्ज नही करने व कम ग्रेडिंग के चलते नोटिस जारी किया गया।

पुष्पेंद्र मालवीया, धार मप्र

 

Check Also

कैसे काम करता है भारत का S400 ‘सुदर्शन चक्र’ जिसने पाक मिसाइलों, ड्रोन्‍स को हवा में उड़ा दिया

🔊 Listen to this पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाक तनाव में गुरुवार …