Breaking News

डही जनपद पंचायत सभाग्रह में संबल योजना के तहत 224 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता का वितरण लाईव देखा।

G9News Network

डही जनपद पंचायत सभाग्रह में संबल योजना के तहत 224 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता का वितरण लाईव देखा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि के सिंगल क्लिक द्वारा अंतरण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 10 हजार हितग्राहियों को 224 करोड़ रूपये की राशि का वितरण किया गया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशभर के संबल योजना के हितग्राहियो को वर्चुअल रूप से संबोधित भी किया, जनपद पंचायत डही में भी इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, जिसमे क्षेत्रभर के बड़ी संख्या मे हितग्राही उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दरियावसिंह जमरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश बघेल, जनपद पंचायत के वरिष्ठ सदस्य चतरसिंह अलावा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल प्रजापति, शाहरूख बलोच, जनपद सदस्य इंदरसिंह बामनिया, दिनेश अलावा आदि उपस्थित थे।

G9News Network

Check Also

कुक्षी युवा मंच द्वारा आयोजित की गई अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता में क्या मौजूदा विपक्ष लोकतन्त्र को खोखला कर रहा है ? विषय पर बहस में पक्ष विपक्ष में चले शब्दों के बाण 

🔊 Listen to this कुक्षी युवा मंच द्वारा आयोजित की गई अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता …