Breaking News

धार जिले की धरमपुरी जनपद पंचायत की राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित ग्राम पंचायत सुन्द्रेल से लगातार ग्राम के विकास कार्यो में शासकीय रुपयो का दुरुपयोग किया जा रहा है।

G9न्यूज़ Network

धार जिले की धरमपुरी जनपद पंचायत की राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित ग्राम पंचायत सुन्द्रेल से लगातार ग्राम के विकास कार्यो में शासकीय रुपयो का दुरुपयोग किया जा रहा है।एक कदम भ्रष्टाचार की ओर
ये पब्लिक है भाई सब जानती है पब्लिक है वर्ष 2019-20 मैं ग्राम सुंदरेल के बाहर बने 2 स्वागत गेट लागत लगभग 6,60,000 रुपए जिसमे रेडियम की राशि 2 लाख रुपये प्रति गेट बिल मैं जारी की गई थी व आश्चर्यजनक बात तो यह है कि गेट पर रेडियम ही नही लगा हुआ था, गेट पर फ्लेक्स लगा हुआ था। ग्राम सुंदरेल के युवाओं ने उस दिन ठान लिया था कि गेटो का भ्रष्टाचार सामने लाकर रहेंगे। युवाओ द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपत पंचायत धरमपुरी सीईओ और ग्राम पंचायत सचिव,सरपंच को आवेदन देकर शिकायत की गई पर पंचायत द्वारा कोई संतुष्टिजनक उत्तर नही मिला, ग्राम पंचायत से असंतुष्टि के बाद युवाओ ने CM हेल्पलाइन 181 का सहारा लिया, लगभग 4-5 बार CM हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद हल निकला कि गेटो पर रेट्रो रेडियम लगवाया जाएगा, कल 28 दिसंबर को रेडियम लगाने क्रेन और रेडियम कलाकार आये तो वह गेट पर रेडियम लगा रहे थे, यह सूचना ग्राम के युवाओं को मिली वह तुरंत गेटो के पास पहुँचे और देखा कि यह ओरिजिनल रेट्रो रेडियम नही है तो पंचायतकर्मियों की उपस्तिथि मैं तुरंत कार्य को वही रुकवा दिया। युवाओ ने पंचायतकर्मियों और ठेकेदार को अवगत कराया कि रेडियम लगेगा तो सिर्फ रेट्रो 3M रेडियम जिसकी राशि इपीओ में 2 लाख प्रति गेट दर्शाई गई है।

सावन पाटीदार की रिपोर्ट…

G9News Network

Check Also

एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की सामग्री वितरित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की

🔊 Listen to this एसडीएम विशाल धाकड़ की पहल पर बच्चों को लाखों रुपए की …