नेशनल लोक अदालत का आयोजन
कुक्षी
G9News Network
तहसील न्यायालय मे आयोजित नेशनल लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी. के.द्ववेदी साहब के मार्गदर्शन में किया गया जिसमे प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती प्रवीणा व्यास मैडम, श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय संजय कुमार गुप्ता साहब, श्रीमान व्यवहार न्यायाधीश महोदय वर्ग -2 अंशुल ताम्रकार साहब, श्रीमान व्यवहार न्यायाधीश महोदय वर्ग -2 श्री पन्ना नागेश साहब द्वारा जनकारी दी गई – उक्त लोक अदालत मे मोटर दुर्घटना दावा अधिकारण, विधुत अधिनियम न्यायालय मे लंबित दिवानी एवं अपराधीक प्रकरण क्षतिपूर्ति दावे, प्रिलिटिगेसन के प्रकरण तथा चेक बाउंस प्रकरण, हिंदू विवाह प्रकरण, ग्राम न्यायालय व राजस्व न्यायालय के प्रकरण आदि समस्त प्रकार के प्रकरण राजीनामे के आधार पर निराकृत किये गये। म. प्र. विधुत अधिनियम की और से कार्यपालन यंत्री अधिकारी श्री हरि प्रसाद डावर साहब एवं सहायक यंत्री कमलेश हीरकने साहब द्वारा बताया गया कि विधुत के मामलों मै प्रावधान के अंतर्गत छुट भी प्रदान की गई। कुक्षी न्यायालय एवं अभीभाषक संघ के अधिवक्तागण की और से श्रीमान हरीश रेवड़ियां जी, अतुल कुमार जैन, राजप्रकाश जी पहाड़िया, सुश्री मोनिका जैन मैडम, दिनेश पटीदार, योगेश भवसार, द्वारा जनकारी दी गई की तहसील कुक्षी कि – इस लोक अदालत का फायदा सभी पक्षकारगण को प्राप्त हुआ।
G9News Network