G9News Network
कलेक्टर धार श्री आलोक कुमार सिंह ने आज धरमपुरी में बेंट संस्थान का नाव में सवार होकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात श्री सिंह ने बिलवामृतेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत् पूजा अर्चना की। श्री सिंह ने कहा कि यहां पर मिट्टी शरण की बात आ रही है। जिसके लिए 15 दिन में स्टीमेट बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए क्रमबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे। इसके लिए यहां मनरेगा, मंदिर निधि तथा स्थानीय सहयोग से कार्य कराया जाएगा। इसके पश्चात श्री सिंह ने सुंद्रेल में कृषक शिव जी पाटीदार की नर्सरी तथा दीपक पाटीदार के गोट वाला फॉर्म का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां हासिल की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सन्तोष वर्मा साथ थे।
पुुष्पेंद्र मालवीया,G9News Network