Breaking News

भारतीय जनता पार्टी मण्डल डही धार द्वारा पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया।

G9News Network

भारतीय जनता पार्टी मण्डल डही धार द्वारा पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया।

भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ के विरुद्ध व्यापक अभियान को छेड़कर जन-जन को बताएगी कि एक परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए कमलनाथ ने चीन के साथ देश के आर्थिक संसाधनों की बर्बादी का सौदा कैसे किया।

हमारे देश के गांव-गांव तक मिट्टी, लोहा, लकड़ी आदि पर आधारित लघु उद्योग कमलनाथ की हरकत के कारण तबाह हो गए और हमारे कुशल कारीगर, जो अपने घरों में रहकर बर्तन, खिलौने, दोने, पत्तल, कृषि उपकरण, घड़ियों के डायल और अगरबत्ती आदि बनाने का काम करते थे, वे अचानक बेरोजगार हो गए।

पुतला दहन में जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल, नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज,मनीष भार्गव, पार्षद शैलेन्द्र सोनी,सन्तोष वर्मा,अनोखी राठौड़,पूनम सिंह,वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र भावसार,शाहरुख बलोच, उमेश मालवीया,आशिक मकरानी,महेंद्र प्रजापति,महेंद्र मालवीया,सौरभ भावसार,पुष्पेंद्र मालवीया,मनीष प्रजापति, भूपेंद्र अलावा,खेमा भाई आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

G9News Network

Check Also

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला ट्रॉफी और पुरस्कार 

🔊 Listen to this डही क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता उपविजेता टीम को मिला …