आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंस व मॉस्क लगाने के निर्देश

G9News Desk

कुक्षी। आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंस व मॉस्क लगाने के निर्देश सहित सेनेटाइजर का उपयोग करने के निर्देश अनिवार्य रूप से पालन करने की तैयारी के साथ शराब दुकानें खोलने की तैयारी कर ली गई है कुक्षी आबकारी विभाग के राजकुमार शुक्ला ने बताया की ठेकेदार को शासन के सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।मप्र शासन ने सरकार के घाटे को कम करने के लिए शराब दुकानों को नियमानुसार खोलने की पूरी तैयारी कर ली है।प्रशासन के आगे शराब दुकानों को खोलने के बाद वहा की व्यवस्था संभालने की बड़ी चुनौती होगी।

Check Also

कैसे काम करता है भारत का S400 ‘सुदर्शन चक्र’ जिसने पाक मिसाइलों, ड्रोन्‍स को हवा में उड़ा दिया

🔊 Listen to this पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाक तनाव में गुरुवार …