G9News Desk
कुक्षी। आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंस व मॉस्क लगाने के निर्देश सहित सेनेटाइजर का उपयोग करने के निर्देश अनिवार्य रूप से पालन करने की तैयारी के साथ शराब दुकानें खोलने की तैयारी कर ली गई है कुक्षी आबकारी विभाग के राजकुमार शुक्ला ने बताया की ठेकेदार को शासन के सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।मप्र शासन ने सरकार के घाटे को कम करने के लिए शराब दुकानों को नियमानुसार खोलने की पूरी तैयारी कर ली है।प्रशासन के आगे शराब दुकानों को खोलने के बाद वहा की व्यवस्था संभालने की बड़ी चुनौती होगी।
G9News Online News Portal