Breaking News

इंदौर- एक और पुलिसकर्मी कोरोना में ड्यूटी करते शहीद

G9News Desk

इंदौर – कोरोना महामारी में ड्यूटी देते हुए एक और पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई।

संयोगितागंज थाने पर एएसआई पद पर पदस्थ और कोरोना महामारी ड्यूटी के दौरान कुंवरसिंह खरते का चार पाँच दिन ईलाज के बाद दुःखद निधन हो गया।

कुंवरसिंह खरते मूलरूप से कुक्षी विधानसभा के डही के निवासी थे।अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने ने दिन रात ड्यूटी निभाई।

इंदौर में दो पुलिसकर्मियों की पहले ही कोरोना में ड्यूटी करते हुए दुःखद मौत हो चुकी हैं।

पूरे देश को इन पुलिसकर्मियों पर गर्व हैं जिन्होंने अपने परिवार, अपनी जान की परवाह किये बगैर मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया।

Check Also

इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया 

🔊 Listen to this इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर …