Breaking News

भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई निसरपुर और कोटड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण

रिपोर्टर निसरपुर

जनसेवा ही लक्ष्य – वीरेन्द्र सिंह बघेल भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई निसरपुर और कोटड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ। गरीब बस्ती कोटडा बसाहट, नर्मदा कॉलोनी ,मालवाड़ी बसावट ,चिंदी बोर आदि स्थान पर पहुंच कर 400 पैकेट का वितरण किया जिसमें प्रत्येक परिवार को खाद्य सामग्री जिसमें गेहूं का आटा, चावल, शकर, चाय की पत्ती का पैकेट मिर्च पाउडर का पैकेट बच्चों के लिए बिस्किट हाथ धोने के लिए साबुन आदि वस्तुएं माननीय विरेंद्र सिंह बघेल और समस्त कार्यकर्ताओं के सानिध्य में वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से अंतिम पटेल, भूपेंद्र प्रजापत वीरेंद्र पटेल अंतिम चौहान धुरजी सिपाई उगर सिंह चोहान भगीरथ प्रजापत लालू प्रजापत दिनेश पाटीदार बलराम धनगर राधेश्याम भाई भूपेंद्र मारु विनोद कुमरावत संदीप चंदोरे सुपड़िया भाई बुदीचंद कुमरावत रोहन लाला हरसल कुणाल सचिन दीपक सोलंकी जीतू सिंगनाथ और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़  अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता  आबकारी विभाग की जांबाज महिला अधिकारी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है

🔊 Listen to this डही क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ …