मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।प्रदेश में पूरे पखवाड़े से भारी बारिश हो रही है।सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण नदी नाले उफान पर है।सरकार की योजनाओं की पोल खुल गई है।जगह जगह पुल टूट गए है, सड़के उखड़ गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में तो परेशानी है ही साथ साथ शहरों की स्थिति भी दयनीय है।मैन रोड़ हो या गलिया सभी जगहों पर पानी भरा है।सरकार के नुमाइंदे आँखे मूंद कर सब देख रहे है किंतु कोई उपाय नहीं कर रहे है जिससे रहवासियों को परेशानियों से छुटकारा मिल सके।सरकार के सभी दावे फेल हो गए है।ऊपर से निमाड़ क्षेत्र की नर्मदा नदी उफान पर है।बड़वानी, धार व अलिराजपुर जिले के कई गांव सरदार सरोवर बाँध में समय से पहले पानी रोकने से जलमग्न हो चुके हैं।जनता परेशानियों से त्रस्त है कोई भी जिम्मेदार मौके पर आना तो दूर परेशानी को सुनने को तैयार नहीं है।जनता आ
क्रोश में है क्यूंकि पुनर्वास की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं की गई हैं।नियमोँ को धता बताकर जबरन लोगों को उनके घरों से निकाला जा रहा है।
आज हमारे साथ है ज्योतिषाचार्य श्री पुरषोत्तम धनगर जी मामा जी जो कि वास्तुशास्त्र ओर रत्न विशेषज्ञ हैं।सभी समस्याओं का निदान कर देते हैं।मामा का आशीर्वाद हम पर सदा बना रहे।