कुक्षी – महिला एवं बाल विकास की विभागीय योजना की समीक्षा बैठक

कुक्षी –जिला कार्यक्रम अधिकारी,महोदय श्री सुभाष जैन, द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कुक्षी में बाल विकास विभाग परियोजना कुक्षी ,बाग, डही,निसरपुर, समस्त परियोजना अधिकारी,एवं पर्यवेक्षक की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में निम्न्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, *लाड़ली लक्ष्मी योजना*- की छात्रवृत्ति के संबंध में विस्तार इस सत्र की छात्रतृत्ति सही सर्वे कर समय सीमा में कार्य करने हेतु उनके द्वारा समस्त पर्यवेक्ष्कों को निर्देश दिये गये।

पोषण ट्रैकर:- में नियमित उपस्थिति तथा भ्रमण दर्ज करने के निर्देशित दिये गये सभी दर्ज बच्चों को नाश्ता एवं भोजन 21 दिन से अधिक वितरण कर पोषण ट्रैकर एप में प्रतिदिन इंट्ी करें। हितग्राहीयों के आभा आईडी एवं अपार आईडी बनाने हेतु बताया गया इस संबंध में सभी पर्यवेक्षकों अपने.अपने भ्रमण क्षेत्रान्तर्गत कार्यकर्ता से फीटबेक होकर कार्य करने हेतु निर्देशित करें ।
सम्पर्क एपः- में सेमएमेम बच्चों को पंजीयन कर श्रैणी परिवर्तन में सुधार करें एवं एनआरसी में शत प्रतिशत बच्चों को भर्ती करवाया जाऐ। सेम,मेम बच्चों का नियमित साप्ताहिक फालोओप करने हेतु समझाया गया ।
बाल विवाह रोकथाम संबंधित प्रचार-प्रसार हेतु अनेक बिन्दंओं पर उनके द्वारा चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित परियोजना अधिकारी,श्री कमलसिंह निंगवाल बाग,प्रभारी परियोजना अधिकारी,सुश्री मुजंला बघेल,निसरपुर,श्रीमती रेशम चौहान, डही,श्रीमती ममता भॅवर, एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रही है।

G9News Online News Portal