डही विकासखंड के ग्राम रेबडदा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीणों ने लिया अनोखा संकल्प

डही विकासखंड के ग्राम रेबडदा में पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीणों ने लिया अनोखा संकल्प

पुष्पेंद्र मालवीया – 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज ग्राम रेबडदा स्थित हनुमान मंदिर में “हरित भारत फण्ड” समर्थित कार्यक्रम के अंतर्गत समर्थन सेंटर फॉर डेवलेपमेंट सपोर्ट संस्था के द्वारा ग्रामीण समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक और स जुड़ाव को लेकर एक अत्यंत प्रेरणादायक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय रूप से जोड़ना और जागरूक करना था।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए एक अनूठी पहल की शुरुआत की। उन्होंने अपने पूर्वजों के नाम पर पौधारोपण का संकल्प लिया, जिससे पौधों के प्रति उनका भावनात्मक जुड़ाव और उनकी देखभाल की भावना और अधिक मजबूत हो सके। इसके अतिरिक्त सभी ने प्रतिदिन मंदिर की आरती के साथ पौधों को पानी देने का भी निर्णय लिया। जो पर्यावरण संरक्षण को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सहित सभी आयु वर्ग के ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जो सामुदायिक भागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

समर्थन संस्था के प्रतिनिधि पप्पु लाल धाकड़, राखी मालवीया व् ब्रजेश मालवीया ने बैठक में बताया कि इस वर्ष समर्थन संस्था ने डही विकासखंड के रेबडदा पंचायत के साथ-साथ अन्य 14 पंचायतों में इस वर्ष 15 से 16 हज़ार पौधे जिनमें फारेस्टरी पौधे के अलावा फलदार व् फूलदार पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सभी के सामूहिक सहयोग की आवश्यकता है। ग्राम रेबडदा के ग्रामीणों ने इस लक्ष्य को स्वीकार करते हुए इसकी सुरुआत कि है साथ ही यह संकल्प भी लिया कि वे इस नेक प्रयास से अन्य 14 ग्राम पंचायतों को भी प्रेरित करेंगे।

विशेष रूप से इस वर्ष रेबडदा में 15,000 से 16,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और अगले वर्ष भी इसी संख्या में पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। समर्थन संस्था के कार्यकर्ताओं ने विश्पव र्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर परिसर में 30 पौधे लगाकर इस महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ किया है।

यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति सामूहिक चेतना और जिम्मेदारी की एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जो हरित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Check Also

आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला गया है

🔊 Listen to this आतंक को समर्थन देने वाला पाकिस्तान भारत की एयरस्ट्राइक से बौखला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *