डही नगर में लगेगा 5 सितंबर को मीसाबंदी स्व.माहेश्वरी की स्मृति में रक्तदान शिविर
वरिष्ठ भाजपा नेता मीसाबंदी और नगर परिषद डही के प्रथम अध्यक्ष श्याम सुंदर माहेश्वरी की स्मृति में डही में अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर कृषि उपज मंडी परिसर में 5 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित होगा। स्वर्गीय माहेश्वरी के पुत्र गोपाल माहेश्वरी और दिलीप माहेश्वरी ने बताया कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरूरी है। अपने लिए तो सभी जीते हैं पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है। इसे जीवन दान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए दोनों के लिए फायदेमंद है। इसके लिए यहां माहेश्वरी समाज द्वारा रक्तदान शिविर के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में समाजजनों सहित नगर के सभी समाजजनों से बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि श्री माहेश्वरी का 24 अगस्त को निधन हो गया था। उनके तरहवें के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।