जिला पंचायत सदस्य विरेन्द्रसिंह बघेल ने मप्र के मुख्यमंत्री को किसान हित के लिए लिखा पत्र।

जिला पंचायत सदस्य धार विरेन्द्रसिंह बघेल ने मप्र के मुख्यमंत्री को किसान हित के लिए लिखा पत्र।


जिला पंचायत सदस्य विरन्द्रसिंह बघेल ने किसानों के हित को लेकर DAP खाद के बढ़ते हुए दामों को वापस लेने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराजसिह को एक पत्र लिखा ।

पत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 20000 रुपये किसानों के खाते में डाल रही है इसका जिक्र करते हुए किसानों के लिए क़ई योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है बताया गया ।

साथ ही किसानों की खाद बोरी में बढ़ोतरी को लेकर उन दामो को वापस लेने की बात कही क्योंकि वर्तमान में वैश्विक महामारी के चलते हर कोई परेशान है अतः माननीय शिवराजसिह जी से अपील करते हुए कहा गया क़ी इस वैश्विक महामारी में किसानी का ध्यान रखते हुए इस बढ़ोतरी को वापस किया जाये।

पुष्पेंद्र मालवीया, धार मप्र

 

Check Also

कैसे काम करता है भारत का S400 ‘सुदर्शन चक्र’ जिसने पाक मिसाइलों, ड्रोन्‍स को हवा में उड़ा दिया

🔊 Listen to this पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाक तनाव में गुरुवार …