Breaking News

शिक्षा को आगे बढ़ाना ही मेरा लक्ष्य – सुरेंद्र सिंह हनी बघेल  7 लाख की राशि स्वीकृत कर 230 छात्राओं ओर 120 छात्रों को लाभ दिलाया 

शिक्षा को आगे बढ़ाना ही मेरा लक्ष्य – विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल 

7 लाख की राशि स्वीकृत कर 230 छात्राओं ओर 120 छात्रों को लाभ दिलाया 

कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने आने वाली 17 मार्च को जन्मदिन मनाने के पूर्व कुक्षी महाविद्यालय के विद्यार्थियों  के साथ छात्र -छात्रा मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाना मेरा मुख्य लक्ष्य है मेरी विधानसभा का प्रत्येक विद्यार्थी श्रेष्ठ शिक्षा हासिल कर सरकारी , कॉरपोरेट ऑफिसों ओर अन्य संस्थाओं में सर्विस करे साथ ही विदेशों में भी सर्विस कर कुक्षी सहित भारत देश का नाम रोशन कर परिवार को गौरवान्वित करेंगे। उक्त विचार कुक्षी नगर परिषद उपाध्यक्ष शेख शब्बर हुसैन जिनवाला की कालोनी में आयोजित महाविद्यालयीन छात्र छात्रा मिलन  समारोह में कुक्षी विधायक एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्रसिंह हनी बघेल द्वारा  रखे गए। उन्होंने आगे कहा कि मेरी विधानसभा के विद्यार्थी धार,बड़वानी ओर इंदौर के कालेजों में पढ़ाई कर रहे है उनका हर स्तर पर सहयोग करता रहूंगा । जिन जिन विद्यार्थियों को  जहाँ मेरी जरूरत पड़ेगी सदैव उपस्थित रहकर उनकी सहायता करता रहूंगा । इस ऐतिहासिक अवसर पर  कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने 700000/ सात लाख रूपए की राशि स्वीकृत की । लक्की ड्रा के माध्यम से  लगभग  230 छात्राएं एवं 120 छात्र को लाभ मिलेगा।

उक्त आयोजन को हर साल बढ़ते पैमाने पर आयोजित करने की भी बात कही। छात्रों के द्वारा विधायक को कॉलेज की संबंधित समस्याओं से भी अवगत करवाया जिससे विधायक ने तत्काल मंच से आधिकारियों को मोबाइल लगाकर समस्याओं से अवगत करवाया। उक्त कार्यक्रम में तीनों ब्लॉक अध्यक्ष,तीनों विधायक प्रतिनिधि,शासकीय महाविद्यालय कुक्षी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि कुक्षी,  शासकीय महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

 

Check Also

सागर में दर्दनाक सड़क हादसा प्रयागराज महाकुंभ जा रहे धार जिले के तीन लोगों की मौत 

🔊 Listen to this सागर में दर्दनाक सड़क हादसा प्रयागराज महाकुंभ जा रहे धार जिले …