कुक्षी युवा मंच द्वारा आयोजित की गई अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता में क्या मौजूदा विपक्ष लोकतन्त्र को खोखला कर रहा है ? विषय पर बहस में पक्ष विपक्ष में चले शब्दों के बाण
कक्षा पहली के 6 वर्षीय दृश्य प्रजापति ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त कर सभी का मन मोह लिया
पक्ष में 15 और विपक्ष में 11 प्रतिभागी हुए सम्मिलित
कुक्षी – युवा मंच कुक्षी द्वारा 28 जनवरी को स्व. लक्ष्मीकांत गुप्ता लखिया की 39 वीं पुण्यतिथि एवं स्व. कैलाश भायल, स्व. सुरेन्द्र जैन, स्व. राजेन्द्र खानविलकर तथा स्व. विशाल मंडलोई की समर्पित अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्या मौजूदा विपक्ष लोकतन्त्र को खोखला कर रहा है ? विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पक्ष में 15 तथा विपक्ष में 11 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया तथा एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाए। युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ भायल व महासचिव नीलेश बड़जात्या ने बताया कि पक्ष व विपक्ष में रूपए 4444 की राशि का प्रथम पुरस्कार तिलक निरगुड़े और अवधि सोनी को , द्वितीय पुरस्कार रूपए 3333 संस्कृति शर्मा तथा योगिता कोटे , तृतीय पुरस्कार रूपए 2222 दृश्य प्रजापति व यशपाल डोडवा ,चतुर्थ पुरस्कार रूपए 1111 ,आशी जैन व आध्या जैन तथा पंचम प्रोत्साहन पुरस्कार रूपए 555 रिदम दुबे व बंटी बम को प्राप्त हुआ । प्रतियोगिता में इन्दौर,भोपाल,राजगढ़,मनावर सहित कुक्षी के प्रतियोगी शामिल थे।
कार्यकम के मुख्य अतिथि धार जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष चंचल पाटीदार तथा सभापति वरिष्ठ अधिवक्ता राजप्रकाश पहाड़ियां रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान व नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज सेप्टा मौजूद रहे। निर्णायक मण्डल में प्रमोद बैरागी तिरला, डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिवेदी निसरपुर तथा सुबोध जोशी कुक्षी थे। अतिथियों का स्वागत संरक्षक मण्डल के महेन्द्र सेठ गुप्ता प्रकाश गुप्ता,पं. मनोहर मंडलोई,नरेश चौधरी,परामर्शदाता ओमप्रकाश सोनी,सुनेश जैन,सतीश निरखे,कृष्णकांत गुप्ता , अशोक गुप्ता,डॉ.निर्मल पाटीदार राजेन्द्र गुप्ता,अध्यक्ष सौरभ भायल,महासचिव नीलेश बड़जात्या,कोषाध्यक्ष हीरालाल हम्मड़,सचिव जयप्रकाश गुप्ता,उपाध्यक्ष यतीन्द्र डुंगरवाल व मनीष भावसार,प्रफुल्ल जैन,सुशील जैन,जिनेन्द्र जैन,रविन्द्र जैन रूपम,भूपेन्द्र वर्मा,गोपाल सोनी,कमल रावत,मुकेश गुप्ता ,रवि जैन,जगदीशचंद्र गुप्ता आदि ने किया। संचालन मनोज साधु ने किया।
आयोजन में इनका रहा सहयोग वादविवाद प्रतियोगिता में पुरस्कारों के आर्थिक सहयोग साथ ही प्रतीक चिन्हों,प्रमाण पत्रों,चाय व पेयजल आदि के लिए चंचल पाटीदार,श्रीमती रेलम चौहान,महेन्द्र सेठ गुप्ता, कृष्णकांत गुप्ता,अभिषेक जैन जिम्मी,शब्बर हुसैन जीनवाला, युवराज सेप्टा,कांतिलाल गेहलोत,कुशल सोनी ग्रैंड विनायक, यतीन्द्र डुंगरवाल,जितेन्द्र सोनी,विरेन्द्रसिंह बघेल,सौमिल जैन, मंगलम पेट्रोल पंप,महेन्द्र भायल,अर्पित गुप्ता सेठानी ज्वेलर्स, विशाल परमार,नीलेश बड़जात्या,राधेश्याम जिराती,नरेश चौधरी,नरियाणी ब्रदर्स,राजू माहेश्वरी,सपन डुंगरवाल,ब्राइट पब्लिक स्कूल,मनोहर मंडलोई,राजेन्द्र जैन बावसी,महेश पाटीदार,जयप्रकाश गुप्ता,दीपक गुप्ता व अमन सोनी का सहयोग रहा।
स्व. लक्ष्मीकांत गुप्ता लखिया की स्मृति में परिवार द्वारा एक लाख की राशि भेंट स्व. नारायणसा किशनसा गुप्ता परिवार की लोनीबाई नारायणसा गुप्ता व पुत्र कृष्णकांत गुप्ता ने स्व. लक्ष्मीकांत गुप्ता लखिया की पुण्य स्मृति में युवा मंच की वादविवाद प्रतियोगिता के लिए दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार प्रदान करने हेतु एक लाख रुपए की राशि मंच के संरक्षक महेन्द्र सेठ गुप्ता को अतिथियों संरक्षकों,परामर्शदाता मण्डल व पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान की। युवा मंच ने परिवार का आभार माना।
पुष्पेंद्र मालवीया,G9NEWS खबर सबकी