Breaking News

मध्यप्रदेश के इतिहास की सट्टे पर सबसे बड़ी कार्यवाही उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की टीम ने 2 जगह पर दबिश में करोड़ों रुपए जब्त किए

मध्यप्रदेश के इतिहास की सट्टे पर सबसे बड़ी कार्यवाही उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की टीम ने 2 जगह पर दबिश में करोड़ों रुपए जब्त किए।

रकम का आंकड़ा पहुंचा 15 करोड़ के आस पास…आगे की गिनती जारी…7 किलो चांदी की ईंटे जप्त

500 500 सो के नोटो की 3000 गड्डियां मिली कई लेपटॉप ओर मोबाईल जप्त मुसद्धिपूरा में हुई पुलिस कार्यवाही

प्रदेश का सबसे बड़ा सटोरिया ओर मास्टर माइंड पीयूष चोपड़ा फरार

मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। उज्जैन क्राईम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा एवं खाराकुंआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

अंतर्राष्ट्रीय एप्लीकेशन उपयोग करते कुल 09 पंटर गिरफ्तार, 01 फरार। कुल 41 मोबाईल फोन, 19 लेपटॉप, 05 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव, 03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जप्त। 15 करोड नगदी सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जप्‍त
लेन-देन के करोडों के हिसाब-किताब जप्‍त।

हाइटेक एप्‍लीकेशन एवं हाइटेक डिवाइसों के माध्‍यम से संचालित किया जाता था सट्टा। गिरफ्तारशुदा आरोपी पंजाब, राजस्‍थान एवं मध्‍यप्रदेश के निवासी सट्टे के तार राष्‍ट्रीय व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर फैले पुरी रात चली कार्यवाही एवं नोटों की गिनती।

Check Also

कुलदीप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा

🔊 Listen to this कुलदीप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक सर्वधर्म चुनरी कलश …